रेलवे को लगाया गया है करोड़ों का चूना. और वो भी इसके सिस्टम में सेंध लगाकर. पूर्व मध्य रेलवे में सक्रिय एक रैकेट ने कई ट्रेनों को फर्जी तरीके से रद्द दिखा कर ई टिकट के पैसे निकाल लिए. ये घोटाला करोड़ों मे होने का अंदेशा है और इस रैकेट का जाल देश भर में फैला हो सकता है.