धरती खिसक रही है, हजारों सालों बाद एक बार फिर धरती की बदलती शक्ल नज़र आने लगी है. खतरा मंडरा रहा है कई देशों के वजूद पर. आगाज़ हुआ है अफ्रीका से. अफ्रीका के रेगिस्तानी इलाके में 35 मील लंबी दरार दिखी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अफ्रीका के इस हिस्से से धरती अलग हो रही है.