हिन्दूकुश में हलचल मची तो पूरा उत्तर भारत कांप उठा. 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप से गगनचुंबी इमारतों वाली राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में अफतरा मच गई. लोग अपना घर बार, काम-धाम छोड़कर बाहर निकल आए. हर ओर भूकंप का दहशत नजर आई.