जम्मू के डोडा और भद्रवाह इलाके में लोगों ने बीती रात खौफ के साये में बिताई. रात भर लोग घरों में सो नहीं पाए क्योंकि रह रहकर 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके मामूली थे, लेकिन इसने लोगों को सड़क पर रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया.