भारत के 11 राज्यों में सोमवार को भूकंप के झटके महूसस किए गए. भूकंप का केंद्र मणिपुर का इंफाल था, जहां 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 33 लोग घायल हो गए हैं. सुबह 4.35 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.7 थी.