scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली-एनसीआर में महसूस क‍िए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5 दर्ज

द‍िल्ली-एनसीआर में महसूस क‍िए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5 दर्ज

द‍िल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस क‍िए गए. शाम 7 बजे के करीब आए इस भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई है. इस भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस क‍िए गए. हालांक‍ि कुछ इलाकों के लोगों का कहना है क‍ि उन्हें झटके साफ तौर पर और तेज महसूस क‍िए, वहीं कुड इलाकों में इसका असर नाममात्र का भी नहीं रहा. साल 2020 में ही करीब 10 से 12 भूकंप आ चुके हैं.

Delhi and adjoining cities in the Delhi-NCR felt strong earthquake tremors today evening. The tremors lasted for nearly 3-4 seconds. The epicenter of this earthquake has been located in Alwar district of Rajasthan. The earthquake measured 4.7 on the Richter Scale and had a depth of 35 km.

Advertisement
Advertisement