पाकिस्तान के इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. इस इलाके में 30 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान के अलावा जम्मू- कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बार झटके पिछली बार के मुकाबले कम तीव्रता के थे. अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.