भूकंप के झटको से फिर हिला हिमालय क्षेत्र, 5.4 की तीव्रता के भूकंप का केंद्र जम्मू के किश्तवाड़ में था. भूकंप के झटके जम्मू से लेकर चंडीगढ़ तक महसूस हुए. हलांकि भूकम्प से अभी कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल आए.