जिस तरह से देश की राजधानी दिल्ली में एक के बाद तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए उसके बाद तो हर कोई यही मान रहा होगा कि आज तो दिल्ली बच ही गई. भूकंप के जबरदस्त झटकों ने सिर्फ धरती को ही नहीं हिलाया बल्कि लोगों में दहशत भी भर दी. इमारतें कांपने लगीं और लोगों घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए.