राजधानी दिल्ली में सुनाई दे रही है तबाही की आहट. गुरुवार की रात जब दिल्ली सो रही थी, धरती कांप उठी. नींद में खोए शहर को इस हलचल का एहसास शायद ही हुआ लेकिन इस महाद्वीप में धरती के नीचे बढ़ रही हलचल ने वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है.