क्या दिल्ली पर भूकंप का खतरा मंडरा रहा है या दिल्ली के करीब विनाश की आहट पहुंच चुकी है? बस एक हफ्ते में दिल्ली वालों ने 2 बार सिहरती हुई धरती को महसूस किया है. दिल्ली वालों ने कुदरत के उस कहर की आहट सुनी है, जब एक झटके में सबकुछ तबाह हो जाता है.