नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप ने उस देश को तबाह कर दिया. उस तबाही के निशान हिंदुस्तान में भी दिखाई दिए. भूकंप का एपिसेंटर भले ही नेपाल का कोडारी हो लेकिन झटके से हिंदुस्तान का एक बड़ा हिस्सा भी डर गया. जैसे भी भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग अपने घरों से सड़क पर आ गए.