दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर और पूर्व भारत के अधिकतर हिस्सों में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप गढ़ में था. भूकंप रात के नौ बजकर 51 मिनट पर आया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.