scorecardresearch
 
Advertisement

"आयकर सेतु ऐप" अब बिना किसी की मदद के भरें टैक्स रिटर्न

"आयकर सेतु ऐप" अब बिना किसी की मदद के भरें टैक्स रिटर्न

आयकर विभाग ने इनकम टैक्स भरने के लिए एक नया मोबाइल ऐप आयकर सेतु लॉन्च किया है. यह ऐप लोगों को 12 अंक का अपना आधार नंबर पैन कार्ड से जोड़ने में भी मदद करेगा. आयकर सेतु ऐप आयकरदाताओं के लिए एक सेतु के तौर पर जारी किया गया है. अभी यह केवल एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध होगा. इस ऐप के जरिए करदाता बिना किसी मदद के घर बैठे अपना टैक्स भर सकते हैं. इस ऐप में लाइव चैट का भी विकल्प दिया गया है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कोई भी यहां टैक्स से जुड़े सवालों की जानकारी ले सकता है. यहां पैन, टैन, टीडीएस, रिटर्न फाइलिंग, रिफंड स्टेटस और टैक्स पेमेंट की जानकारी ली जा सकती है.

Advertisement
Advertisement