scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस से लड़ने में क्या कारगर है हल्दी-नींबू? जानिए सच

कोरोना वायरस से लड़ने में क्या कारगर है हल्दी-नींबू? जानिए सच

चीन में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है और दुनिया के अन्य हिस्सों में इससे निपटने की सभी कोशिशें की जा रही हैं. हलांकि कोरोना वायरस को लेकर देश में तरह-तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर कोई इस बीमारी की चपेट में आ जाए या आने की आशंका हो तो क्या करना चाहिए. बता दें कि सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचने के लिए नींबू और हल्दी के नुस्खे पोस्ट किए जा रहे है. कई लोग करेले के जूस से कोरोना को भगाने का दावा करने लगे है. वहीं, फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर तो ऐसे पोस्ट शेयर किए जा रहे जिसमें लिखा है कि कोरोना वायरस का मिल गया इलाज. जब हमने इसकी पड़ताल की तो ये तमाम दावे फेल होते हुए नजर आए. देखें पूरा वीडियो.

A post claiming that the consumption of rasam, turmeric and lemon help fight the novel coronavirus. A fact check by our team, found the claim to not have enougj evidence to support it. There is no scientific evidence that lemon or turmeric of rasam prevent covid 19.

Advertisement
Advertisement