नवी मुंबई में दो बार वोट डालने की अपील कर शरद पवार फंस गए हैं. हालांकि उन्होंने अपनी ओर सफाई ये दी कि वो एक मजाक था लेकिन बात अब चुनाव आयोग तक चली गई है. आयोग ने प्रथम दृष्टया उनके बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है. आयोग ने पवार से परसों तक उनके इस बयान पर सफाई मांगी है.