scorecardresearch
 
Advertisement

टूथप‍िक से वोट‍िंग, PPE क‍िट में एजेंट्स, ऐसे हो सकते हैं बिहार व‍िधानसभा चुनाव 2020

टूथप‍िक से वोट‍िंग, PPE क‍िट में एजेंट्स, ऐसे हो सकते हैं बिहार व‍िधानसभा चुनाव 2020

चुनाव आयोग ने कोरोना संकट का ध्यान रखते हुए बिहार व‍िधानसभा चुनाव के कैंपेन के तौर-तरीके को लेकर दिशा-निर्देशों का एक प्रारूप तैयार किया है. चुनाव आयोग ने इस प्रारूप को बिहार की मुख्य राजन‍ित‍िक दलों को भेजा है और उसपर सुझाव और सलाह मांगी है. इसमें मास्क लगाने से लेकर PPE क‍िट और बूथों की स्क्रिन‍िंग की व्यवस्था करने का नियम रखा गया है.

Advertisement
Advertisement