गणपति बप्पा मोरया की गूंज से आज सुबह की शुरुआत हुई. मुंबई के सिद्धिविनायक में सजा दरबार. लोगों ने सुबह-सुबह उतारी दस दिनों के गणेशोत्सव की पहली आरती। दूसरी तरफ लालबाग के राजा ने भी लोगों को अपने पहले दर्शन दिए.