दिल्ली मेट्रो की साख पर ग्रहण लगता नज़र आ रहा है. दिल्ली के ज़मरूदपुर हादसे के बाद फेज़ टू में बने खंभों की जांच में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. एक दो नहीं बल्कि  18 पिलर ऐसे निकले जिनमें दरारें हैं और जो किसी भी वक्त बन सकते हैं मौत के खंभे.