मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है. ईडी का कहना है कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए आगे उन्हें समन किया गया है. पिछले दिनों की पूछताछ में वाड्रा ने लंदन में अपनी किसी प्रॉपर्टी से इनकार किया है, वहीं ईडी का आरोप है कि वाड्रा ने विदेश में अवैध जायदाद खरीदने के लिए मनी लॉड्रिंग की है.
Robert Vadra, brother in law of Congress president Rahul Gandhi, have been grilled by Enforcement Directorate for around 14 hours. ED has said that he is coordinating in the investigation and he has been summoned again. Vadra has denied owning any property in London.