प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का फार्म हाउस सील कर दिया है. मीसा और उनके पति शैलेश का फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन में है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इसे सील किया गया है. फार्म हाऊस मिशेल कंपनी के नाम पर खरीदा गया था. साल 2008-09 में शैल कंपनियो के जरिए पैसा आया था. लालू यादव तब केंद्र में रेल मंत्री थे. शैल कंपनियो के जरिए आए पैसे से फार्म हाऊस खरीदा गया था.