scorecardresearch
 
Advertisement

हवाला मामले में मीसा भारती पर ED के छापे

हवाला मामले में मीसा भारती पर ED के छापे

ED ने आज मीसा भारती और उनके पति से समब्द्ध तीन ठिकानों पर छापेमारी की. आज ED ने उनके बिजवासन वाले विला पर भी छापेमारी की और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों पर उनसे जुड़ी तीन संपत्तियों पर छापेमारी की. उन पर दिल्ली के बिजवासन, सैनिक फार्म्स और घिटोरनी में प्रॉपर्टी रखने का आरोप है. मीसा भारती से ईडी ने 6 घंटे तक पूछताछ की. उन पर 8000 करोड़ के अवैध धन को सफेद करने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement