ED ने आज मीसा भारती और उनके पति से समब्द्ध तीन ठिकानों पर छापेमारी की. आज ED ने उनके बिजवासन वाले विला पर भी छापेमारी की और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों पर उनसे जुड़ी तीन संपत्तियों पर छापेमारी की. उन पर दिल्ली के बिजवासन, सैनिक फार्म्स और घिटोरनी में प्रॉपर्टी रखने का आरोप है. मीसा भारती से ईडी ने 6 घंटे तक पूछताछ की. उन पर 8000 करोड़ के अवैध धन को सफेद करने का आरोप है.