प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित 300 करोड के एक बंगले को सील किया है. ये बंगला यूपी के चीफ इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा का बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के साथ जब ईडी की टीम बंगले को सील करने पहुंची तो मिश्रा के साथ उनकी जमकर नोक-झौंक हुई.