चंडीगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में एक दर्जी के यहां से लाखों की नकदी मिली है. ईडी ने टेलर के यहां से 31 लाख की नकदी बरामद की है. इसमें 18 लाख के 2000 और 500 के नए नोटों की गड्डियां हैं. इसके अलावा टेलर के पास से ढाई किलो सोना जब्त किया गया है.
ed seized 31 lakh rupees from a tailors house in chandigarh