scorecardresearch
 
Advertisement

34 साल बाद नई शिक्षा नीति लागू, 10+2 खत्म, देखें और क्या हुए बदलाव

34 साल बाद नई शिक्षा नीति लागू, 10+2 खत्म, देखें और क्या हुए बदलाव

आखिर 34 साल बाद बदल गया हिंदुस्तान में शिक्षा नीति का पैटर्न.पंचायत से लेकर जिला स्तर पर मंथन के बाद आखिरकार शिक्षा नीति पर बनी दो कमेटियों की सिफारिश को मंजूरी मिल गई. करीब दो लाख सुझाव के बाद नई शिक्षा नीति तैयार की गई है. मानव संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर अब शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया.अब 10 + 2 को अलग-अलग फॉर्मेट में 5 + 3+3 +4 के फॉर्मेट में बदल दिया गया है. अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और क्लास 1 और 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को क्लास 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Union Cabinet approved the National Education Policy 2020, making way for large scale, transformational reforms in both school and higher education sectors. This is the first education policy of the 21st century and replaces the thirty-four year old National Policy on Education (NPE), 1986.

Advertisement
Advertisement