scorecardresearch
 
Advertisement

...तो इसलिए इतनी खतरनाक है सेल्फी

...तो इसलिए इतनी खतरनाक है सेल्फी

सेल्फी के शौक ने सोशल मीडिया पर लोगों का स्टेटस और उनकी सामाजिक सुंदरता को भले ही बढ़ा दिया हो, लेकिन ये आदत अब जिंदगी पर भारी पड़ रही है. खुशनुमा लम्हों को जीने की बजाए लोग उसे कैमरे में कैद करने की अजब सी रेस में शामिल हो चुके हैं. पहले ये शौक सिर्फ टूरिस्ट प्लेस तक ही सीमित था. अब जगह और वक्त कोई भी हो लोग सेल्फी के चक्कर में सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. पहले हाथ में स्मार्ट फोन आया. फिर स्मार्ट फोन में आपने स्मार्ट सी सेल्फी खींची. आपने वो तस्वीर सोशल साइट पर अपलोड की. थोड़े से लाइक्स मिले तो हौसला और बढ़ा. इसके बाद सेल्फी का शौक बढ़ता गया. ये शौक ना जाने कब जुनून बन गया और एक तस्वीर के लिए आपने अपनी सेहत बिगाड़ ली. यहां तक कि जिंदगी दांव पर लगा दी. देखिए, ब्रेन बिगाड़ देने वाली सेल्फी पर ये खास रिपोर्ट.

effect of selfie on brain health and life of people

Advertisement
Advertisement