आज देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली से लेकर श्रीनगर औऱ लखनऊ तक मस्जिदों औऱ ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है. ईद के नमाज के लिए देश के अलग अलग शहरों में सुबह से मस्जिदों औऱ ईदगाहों में लोग जुट रहे हैं.