राजनेताओं में श्रेय लेने की होड़ के तो आपने कई उदाहरण देखे होगें, लेकिन अब आपको बताते है दिल्ली सरकार का एक ऐसे कारनामा जिस सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, क्योंकि एक तरफ गरीब बच्ची को स्कूल में दाखिला ना मिलने से उसका साल बर्बाद हो गया, वहीं केजरीवाल सरकार बिना एडमिशन के ही उन्हें बधाई पत्र भेज कर खुद को ईमानदारी औऱ महानता का सर्टिफिकेट दे रही है...