उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल छोटी दिवाली के मौके पर भगवान राम की नगरी अयोध्या में होंगे. कल अयोध्या में त्रेता युग का नजारा जीवंत करने की योजना है. आप को भगवान राम, लक्ष्मण और सीता पुष्पक विमान से अयोध्या में पधारते दिखेंगे तो भरत की तरह खड़ाऊं लेकर योगी भगवान राम का स्वागत करेंगे.