scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: केजरीवाल के घर BJP नेताओं से मारपीट!

एक और एक ग्यारह: केजरीवाल के घर BJP नेताओं से मारपीट!

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे दिल्ली में कारोबारियों को सीलिंग से बचाने की जगह केजरीवाल के घर पर खुद बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी के नेता भिड़ गए. साथ ही बताएंगे कल आजतक पर लाइव आए कासगंज के डीएम को क्यों लगाई योगी ने फटकार और क्यों बरेली के डीएम को फेसबुक की पोस्ट हटानी पड़ी.सीलिंग पर मारपीट के मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. बीजेपी ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर आज जबरदस्त तमाशा हुआ. सीलिंग के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों सांसदों की मुख्यमंत्री निवास पर बैठक थी. लेकिन वहां जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी नेताओं विधायकों और प्रभारी मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगाया .. कहा कि उनके साथ मारपीट हुई है. जबकी केजरीवाल का कहना था कि उन्हें बीजेपी की मंशा पर शक था इसीलिए उऩ्होंने मीडिया को वहां बुलाया था.

Advertisement
Advertisement