राम रावण और हज के पोस्ट के बाद अब एक ऐसी खबर से हड़कंप मच गया है. जिसमें ना गुनहगार का पता है और ना ही वजह का पता है. दरअसल अहमदाबाद में ये खबर वायरल हो रही है कि मुस्लिम घरों के बाहर क्रास के निशान लगाए जा रहे हैं. इस खबर की हकीकत जानने के लिए जब आजतक ने पड़ताल की तो देखिए क्या सच सामने आया.