scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: रकबर खान लिंचिंग केस में नया मोड़

एक और एक ग्यारह: रकबर खान लिंचिंग केस में नया मोड़

मराठा आरक्षण की आग फैल रही है, धधक रही है, औरंगाबाद में एक शख्स गोदावरी नदी में कूद पड़ा..सियासी मुद्दे पर खुदकुशी की लाइव तस्वीरें आज हम आपको एक और एक ग्यारह में दिखाएंगे. आप बारिश के कहर की तमाम तस्वीरें देख पाएंगे..कहीं दरकते पहाड़ का प्रहार है. तो कहीं रेगिस्तान के बाढिस्तान बन जाने की तस्वीरें हैं. क्योंकि तकरीबन आधा राजस्थान बाढ के प्रकोप से त्राहि-त्राहि कर रहा है. एक और एक ग्यारह में आप मुंबई में सड़क हादसे पर हुए हंगामा की खबरदार रने वाली तस्वीरें देखेंगे और देखेंगे कैसे शेरू के डर से भाग गए शेर.रकबर खान मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. रकबर की नई तस्वीर सामने आई हैं. ये तस्वीर रकबर पर हमले के बाद की बताई जा रही हैं. जिसमें वो साफ सुथरा नजर आ रहा है. पुलिस ने दावा किया था कि रकबर उन्हें कीचड़ से सना मिला था...जिसकी इन तस्वीरों से पोल खुलती नजर आ रही हैं. पुलिस पर आरोप लग रहे थे कि गाड़ी गंदी ना हो इसके लिए उन्होंने रकबर को अस्पताल पहुंचाने की बजाय पहले नहलाया. लेकिन जब पुलिस से इस पर सवाल किए गए तो पुलिस ने नहलाने की बात से इनकार कर दिया था. जिसकी अब पूरी तरह से पोल खुलती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement