scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: अलवर लिंचिंग केस की सुनवाई करेगा SC

एक और एक ग्यारह: अलवर लिंचिंग केस की सुनवाई करेगा SC

एक और एक ग्यारह में खबरों के डोज में आज हम बात करेंगे ग्रेटर नोएडा के उन लोगों की जिनके सिर पर छत छीनने का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने कई इमारतों को खतरनाक मानते हुए गिराने का नोटिस चिपका दिया है. इसके साथ ही दिखाएंगे हादसे की होश उड़ाने वाली तस्वीर. एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे रेगिस्तान में पानी-पानी हुआ रेलवे स्टेशन ...कैसे सड़क पर डूब गई जीप और आखिर में ले चलेंगे वियतनाम...जहां सोन तिन्ह से पूरे शहर को ही समंदर बना दिया.देश के कई हिस्सों से सामने आए लिंचिंग के मामलों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा की गई रकबर खान की हत्या का मामला अब देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच गया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें अलवर मामले को लेकर राजस्थान सरकार और अधिकारियों पर सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement