scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: ज्ञान देने वाले गुरु पर ABVP का 'शक्ति प्रदर्शन'

एक और एक ग्यारह: ज्ञान देने वाले गुरु पर ABVP का 'शक्ति प्रदर्शन'

बाबा बर्फानी के भक्तों की मुराद पूरी होने का दिन आ गया है. आज से अमरनाथ यात्रा का आगाज हो गया है. एक और एक ग्यारह में आपको अमरनाथ यात्रा के रंग दिखाएंगे. एक और एक ग्यारह में आप अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का इंतजाम देखेंगे..इस बार सुरक्षा की ऐसी तैयारी है कि आप बेफिक्र होकर बाबा बर्फानी के दर्शन का प्लान बना सकेंगे. एक और एक ग्यारह में मॉनसून की दस्तक के साथ बदलते कुदरत का मिजाज भी आप देख पाएंगे. आप देखेंगे कैसे बारिश ने फौलादी पहाड़ को दरकने पर मजबूर कर दिया. बुलेटिन में बंगाल की राजनीति का ताजा हाल भी देखेंगे क्योंकि आज से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौरे पर है. बीजेपी और टीएमसी के बीच इस दौरे को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है. राजनीति से अपराध तक...मौसम से मनोरंजन तक तमाम खबरें होंगी.गुजरात की कच्छ यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के हंगामे से हडकंप आया है. गुंडागर्दी ऐसी कि एक प्रोफेसर के मुंह पर कालिख पोत दी और पूरे कैंपस में मुंह काला करके घुमाया गया. अगले महीने सेनेट चुनाव को लेकर आरोप था कि कई छात्रों के नाम काट दिए गए हैं और इसी को लेकर चुनाव अधिकारी प्रोफेसर गिरीन बक्षी एबीवीपी के निशाने पर आ गए. इसके बाद एबीवीपी ब्रिगेड ने ऐसी गुंडागर्दी कर दी कि प्रोफेसर को अस्पताल में भरती कराना पड़ा.

Advertisement
Advertisement