scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: मंत्री बनने से पहले छोड़ दी थी कंपनी-जयंत सिन्हा

एक और एक ग्यारह: मंत्री बनने से पहले छोड़ दी थी कंपनी-जयंत सिन्हा

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे एक महीने में अमेरिका में करीब 100 लोगों को खुलेआम मौत के घाट उतार दिया गया. इस खास कार्यक्रम में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार यूपी पुलिस कितनी सक्षम है अपने हथियारों के साथ.. कहां फुस्स हुए योगी की पुलिस के हथियार. सबसे पहले एक बड़ी खबर से. पनामा पेपर लीक के बाद अब पैराडाइज पेपर लीक के खुलासों से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है. विदेश में टैक्स बचाने के लिए फर्जी कंपनियों में निवेश का ये पूरा मामला है. इस लीक में भारत के करीब 714 नाम हैं. इसमें अमिताभ बच्चन समेत केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का भी जिक्र है. इस मामले में जयंत सिन्हा ने ट्वीटर पर सफाई भी दे दी है. उनका कहना है कि ये सभी प्रामाणिक और कानूनी लेनदेन हैं. जो किसी निजी हित के लिए नहीं किए गए थे. ये सारे लेनदेन उन्होने ओमिड्यार नेटवर्क में काम करने के दौरान डी लाइट बोर्ड में प्रतिनिधि के तौर पर किए थे ... और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होने इस कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement