scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: सेनाध्यक्ष के बयान पर सियासी घमासान

एक और एक ग्यारह: सेनाध्यक्ष के बयान पर सियासी घमासान

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे आर्मी चीफ विपिन रावत के बयान से देश में मच गया है सियासी बवाल और इसके अलावा बात होगी नीरव मोदी की, जिसकी लग्जरी दुनिया का हुआ है खुलासा.. साथ ही दिखाएंगे पाक कलाकारों पर क्यों देश में छिड़ गयी है नई बहस.आर्मी चीफ के बायन पर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस और एनसीपी ने आर्मी चीफ के बयान की आलोचना की है. कांग्रेस और एनसीपी ने कहा है कि आर्मी चीफ को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. आपको बता दें कि ... आर्मी चीफ जनरल बिपन रावत ने कहा है कि असम में तेजी से उभरती पार्टी AIUDF भी सवालों के घेरे में है क्योंकि वो बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद ले रही है. आर्मी चीफ ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में AIUDF की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए ये बातें कही हैं. आपको बता दें कि AIUDF के तीन सांसद हैं और असम विधानसभा में 13 विधायक हैं. ये पहली बार है कि आर्मी चीफ ने किसी सियासी दल का जिक्र कर चिंता जताई है.

Advertisement
Advertisement