एक और एक ग्यारह आज हम आपको दिखाएंगे दिल्ली के आसमान में बड़ा हादसा. साथ ही दिखाएंगे कैसे पाकिस्तान के पाले आतंकवादियों में ट्रंप की धमकी के बाद दहशत फैल गयी है.आयकर विभाग ने दिल्ली में बड़ी छापेमारी की है. साउथ एक्सटेंशन में प्राइवेट लॉकर से 10.5 करोड़ नकद और 9.5 करोड़ के गहने बरामद किये हैं. इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में ये नकदी और गहने बरामद हुए हैं. जिसके पास से ये पैसे बरामद हुए हैं वो एक बिल्डर और गुटखा बनाने वाली कंपनी का है. पहले भी इसी ठिकाने से 42 करोड़ बरामद किये गए हैं. कुल मिलाकर यहां से अब तक 61 करोड़ की संपत्ति निकाली जा चुकी है जबकि अभी कई लॉकर्स का खोला जाना बाकी है.