एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया से अरविंद केजरीवाल की माफी से आप में मचा घमासान कितने घातक स्तर पर पहुंच गया है और मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर क्या हो सकता है. हम आपको ये भी दिखाएंगे कि एक सांसद के समर्थकों ने क्यों लगाये भारत विरोधी नारे और कैसे मौसम का मिजाज पहाड़ को परेशान कर रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों आरोप लगाओ और माफी मांग लो वाली राजनीति खेल रहे हैं. लेकिन ये खेल उनकी पार्टी पर ही भारी पड़ रहा है. आप के पंजाब के संयोजक और सांसद भगवंत सिंह मान ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब में विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल ने बादल परिवार के रिश्तेदार और तब राज्य में मंत्री रहे विक्रम सिंह मजीठिया पर नशे का कारोबार करने का संगीन आरोप लगाया था. लेकिन अब बाकायदा खत लिखकर माफी मांग ली है. लेकिन केजरीवाल का ये माफीनामा आम आदमी पार्टी के भीतर ही कइयों को पच नहीं रहा.