scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: बंगाल के 'घुसपैठियों' को भी जाना होगा

एक और एक ग्यारह: बंगाल के 'घुसपैठियों' को भी जाना होगा

एक और एक ग्यारह में एक फिर हम खबरों के डबल डोज के साथ हाजिर हैं. आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे - देखते ही देखते कारों को निगल गई लहरें. इसके साथ ही बात करेंगे यमुना के कहर में सड़क पर आए लोगों का दर्द ...जिन्हें खाने के लिए पहले दिखाना होगा आधार. एक और एक ग्यारह में इसके साथ रूख करेंगे उत्तराखंड के टिहरी का ...जहां दो समुदाय के लड़के-लड़की की दोस्ती पर किस कदर कोहराम मचा और दिखाएंगे लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप का शिव अवतारअसम में 40 लाख लोगों को अवैध नागरिक घोषित किए जाने पर आज फिर संसद में हंगामा हुआ. तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में समाजवादी पार्टी, टीडीपी, एनसीपी और आप ने सरकार पर हल्लाबोला. कल असम में एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों के नाम सिटिजन रजिस्टर में नहीं थे. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि क्या 40 लाख लोग घुसपैठिए हैं ...इन 40 लाख लोगों का क्या होगा. तृणमूल कांग्रेस ने इसे बंगालियों का अपमान बताया. इस ममाले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगी.

Advertisement
Advertisement