scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पहली मूसलाधार बारिश में पटना की खौफनाक तस्वीर

एक और एक ग्यारह: पहली मूसलाधार बारिश में पटना की खौफनाक तस्वीर

एक और ग्यारह में आज हम दिखाएंगे कि आजतक पर पटना के तैरते अस्पताल की खबर दिखाने के बाद कैसे मचा हड़कंप...कैसे चला आईसीयू में झाड़ू. इसके साथ ही हम दिखाएंगे...सिर्फ 4 सेकेंड में कैसे धराशाही हो गया पुल. आज हम दिखाएंगे कि कैसे गंगोत्री में पतली डोर में टिकी है जिंदगी . साथ ही दिखाएंगे योगी के यूपी में लाइव गोलीकांड.पूरे देश ने देखा कि पटना में सुशासन का विकास मॉडल कैसे पानी में बह रहा है. पटना के सरकारी अस्पताल के आईसीयू में पानी घुसा था- मछलियां तैर रही थीं लेकिन एक दिन बाद सुशासन बाबू की सरकार जागी है. जिस आईसीयू में मरीजों का इलाज हो रहा था पानी के बीचो-बीच. वहां अब झाडू फिर गया है - कीचड़ और गंदगी की सफाई हो रही है और मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement