एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे मिशन 2019 के लिए बीजेपी की दिल्ली से शुरु हो रही रथयात्रा. इसके अलावा दिखाएंगे शहीदों पर कैसे फिर हो रही है सियासत और एक नेता का कहां हुआ है फिल्मी स्टाइल में बम से मर्डर.कांग्रेस एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शहादत को धर्म से जोड़ने वाले बयान का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि - ओवैसी ने बीजेपी और संघ को सच दिखाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ मुसलमानों को देशभक्त नहीं मानते. ऐसे में शहदात का धर्म बताना सत्य हैं. हम आपको बता दें कि ओवैसी ने जम्मू के सुंजवा आर्मी कैंप में शहीद हुए जवानों का जिक्र करते हुए कहा था कि 6 शहीद जवानों में 5 मुसलमान थे. ओवैसी के इस बयान की काफी आलोचना हुई. बीजेपी ने शहादत को धर्म से जोड़ने का विरोध किया.