एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कि ब्रिक्स के प्लेनरी सेशन में प्रधानमंत्री ने क्या क्या कहा और डोकलाम के साए में चीनी राष्ट्रपति से उनकी क्या बातचीत हो सकती है. हम आपको ये भी दिखाएंगे कि बलात्कारी बाबा राम रहीम क्यों चिल्ला रहा हनी हनी लेकिन कहां छुप गई है उसकी हनी। यूपी के फर्रूखाबाद कैसे बना गोरखपुर पार्ट 2.