आज एक और एक ग्यारह में क्या है खास. गोरखपुर में ऑक्सीजन कांड वाले डॉक्टर के भाई पर किसने क्या हमला? हम आपको लालू परिवार में कथित सत्ता संघर्ष के बारे में भी बताएंगे. देहरादून में नदी में अचानक पानी बढ़ने से कैसे मुश्किल में फंसे सैलानी, ये भी दिखाएंगे. साथ ही वलसाड में समंदर की लहरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर भी दिखाएं. पांचवीं मंजिल में फंसे बच्चे को चीन में कैसे बचाया गया ये भी हम दिखाएंगे. गोरखपुर ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉक्टर कफिल के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है. कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कफिल के भाई पर अंधाधुंध फायरिंग की है....जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.