scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी का 'संकट'

एक और एक ग्यारह: शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी का 'संकट'

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ तो ले ली है लेकिन कर्नाटक के नाटक का द एंड नहीं हो पाया है. एक और एक ग्यारह में आज हम आपको इस सीरियल सियासी शो का हर सीन दिखाएंगे. आपको दिखाएंगे क्यों येदियुरप्पा ने शपथ के लिए नौ बजे सुबह का वक्त चुना?. शपथ के बाद येदियुरप्पा ने कैसे इडली-डोसा-सांभर का लुत्फ लिया. कैस येदियुरप्पा ने सदन को नमन कर मोदी की याद दिला दी. कैसे बाजी हारने के बाद कांग्रेस के पसीने छूट रहे हैं... और कैसे तोड़फोड़ के डर से कांग्रेस में खलबली मची है.कर्नाटक में सियासी तूफान चरम पर है. शपथ ग्रहण के बाद भी बीजेपी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई है. जिन निर्दलीय विधायकों को बीजेपी अपने खेमे में बता रही थी. वो दोनों कांग्रेस के धरने में शामिल दिखे. कर्नाटक विधानसभा के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. काली पट्टी लगाकर कांग्रेस के विधायक और दिग्गज नेता धरने पर डटे हैं. कांग्रेस के घरने में जेडीएस विधायक भी शामिल हो गए.

Advertisement
Advertisement