scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: सरकार ने पहले ही छोटे करदाताओं को राहत दी है-जेटली

एक और एक ग्यारह: सरकार ने पहले ही छोटे करदाताओं को राहत दी है-जेटली

आज हम आपको दिखाएंगे दिल्ली में कारोबारियों पर चल रहे सीलिंग के हथौड़े की ग्राउंड रिपोर्ट. साथ ही दिखाएंगे आजतक ने कैसे उठाया वित्त मंत्री के सामने मिडिल क्लास का सवाल. इसके अलावा बात होगी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा की क्योंकि गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड और मथुरा में चाकूबाजी के बाद दिल्ली में भी एक छात्र की हुई मौत.कल के बजट के बाद आज वित्तमंत्री अरुण जेटली से आजतक ने मिडिल क्लास का मुद्दा उठाया है ... इंडिया टूडे ग्रुप की वाइस चेयरपरसन कली पुरी ने मिडिल क्लास का ये मुद्दा वित्तमंत्री से उठाया .. उन्होने पूछा की मिडिल क्लास के लिए बजट में निराशा है. उन्हे सरकार क्या कहना चाहेगी . इसके जवाब में वित्तमंत्री ने कहा की सरकार के सामने इस वक्त टैक्स बेस बढ़ाने की चुनौती है. लेकिन इसके बाद भी सरकार ने पिछले बजटों में छोटे करदाओं को छूट दी थी. लेकिन वित्तमंत्री ने इस बजट के बारे में नहीं बताया .. उन्होने कहा कि छोटे करदाताओं को राहत के लिए सिर्फ टैक्स में छूट जरूरी नहीं है उन्हे अप्रत्यक्ष तौर पर छूट दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement