एक और एक ग्यारह की शुरुआत इस वक्त की बड़ी खबर से करेंगे. कावेरी जल विवाद मामले में कर्नाटक को राहत मिली है लेकिन तमिलनाडु का पानी घटा दिया गया है. तमिलनाडु को अब 177.25 क्यूसेक पानी मिलेगा. वहीं कर्नाटक को अब जरूरत के लिए ज्यादा पानी मिलेगा .. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा पानी राष्ट्रीय संपति है औऱ इसपर किसी एक राज्य का अधिकार नहीं हो सकता .. कोर्ट का ये ऐतिहासिक फैसला है.