कल एससी एटी एक्ट को लेकर भारत बंद ने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज से खुली अदालत में एक्ट में बदलाव को लेकर सुनवाई शुरू होगी. कैसे होनी है सुनवाई और दिखाएंगे शहरों का हाल. एक और एक ग्यारह में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि मोसुल से आए भारतीयों के अवशेषों को लेकर परिवार वालों में क्यों नाराजगी देखने को मिल रही हैं और बात होगी पाकिस्तान की... जिसे अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है.दलित एक्ट में बदलाव को लेकर अब खुली अदातल में जल्द ही सुनवाई होगी. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर अर्जी दी थी. जिसे मंजूरी मिल गई है. एटानी जनरल ने अपील की कि देश में हालात गंभीर हैं. कई लोगों की जान जा चुकी है...ऐसे में खुली अदालत में मामले पर सुनवाई होनी चाहिए...आज 2 बजे सुनवाई होगी.