scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: दिल्ली के अफसर केजरीवाल की नहीं सुन रहे

एक और एक ग्यारह: दिल्ली के अफसर केजरीवाल की नहीं सुन रहे

दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई जारी है. संविधान पीठ के फैसले के बाद भी झग़ड़ा सुलटा नहीं है. केजरीवालअफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर आमदा हैं. लेकिन अफसर उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. एक और एक ग्यारह में आज आपको दिल्ली की लड़ाई पर ताजा अपडेट देंगे. दिल्ली के ही बुराड़ी कांड में पुलिस को नए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिनसे 11 मौत की गुत्थी सुलझती लग रही है. एक और एक ग्यारह में आज आपको बारिश की भीषणता दिखाएंगे. बताएंगे कैसे पहाड़ों में विस्फोट हो रहा है. कैसे नदियां रौद्र रूप धारण कर रही हैं. इसके अलावा बात होगी पानी के लिए अद्भूत विरोध प्रदर्शन दिखाएंगे जहां एक अफसर पानी संकट की वजह से सांसत में पड़ गया.

Advertisement
Advertisement