दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज तो बदला लेकिन साथ ही मुसीबत भी आई. पूरा एनसीआर चंद घंटे की बारिश के बाद समंदर जैसा दिखने लगा है. दिल्ली के सुदामापुरी इलाके में बारिश का पानी घरों में घुसपैठ कर गया है. पूरी कॉलोनी में पानी-पानी है. गाजियाबाद के वसुंधरा में सड़क धंस गई है. वार्तालोक सोसाइटी के सामने सडक इसलिए धंस गई क्योंकि बगल में इमारत के लिए हुई खुदाई को यूं ही खुला छ़ोड़ दिया गया..इंदिरापुरम में भी सड़क पर कमर भर पानी भरा है..पानी से गुजरते हुए ही वाहन निकल रहे हैं.