राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की लापरवाही से एक बाइक सवार की जान चली गई. दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में बैरिकेड को तार से बांध कर रास्ता रोका गया था. बीती रात इसी तार में फंस कर एक 21 साल के युवक की मौत हो गई. बीती रात करीब एक बजे अभिषेक बाइक से जा रहा था तभी तार के बीच में आने से उसका गला कट गया. दिल्ली पुलिस ने इस लापरवाही के लिए इलाके के एसएचओ अरविंद को लाइन हाजिर कर लिया. जबकि चार बीट कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया.